सड़क हादसे में दो फुटबाल खिलाड़ियों की मौत

City Post Live
सड़क हादसे में दो फुटबाल खिलाड़ियों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: सड़क हादसे में दो फुटबाल खिलाड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह जिले के जामा थाना क्षेत्र में दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर पुसारो पुल के पास हुआ। मृतकों की पहचान फूलोपानी गांव निवासी रोहित मुर्मू (16) और झिकटी गांव निवासी अजय हांसदा (16 ) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पुसारो पुल के पास एक ट्रक के चपेट में आने से दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों राष्ट्रीय खिलाड़ी है। अजय तीन बार राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका है। रोहित एकबार राष्ट्रीय प्रतियोगिता सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुका है। रोहित 10वीं और अजय नौवीं कक्षा में पढ़ते थे। अजय तीन बहन और दो भाई में बड़ा था। रोहित तीन भाई और दो बहन में भाइयों में दूसरे नंबर पर था।
Share This Article