पूर्व सीएम मांझी का नीतीश पर बड़ा अटैक-‘अपनी हीं सरकार से काहे मांग रहे विशेष दर्जा’

City Post Live - Desk

पूर्व सीएम मांझी का नीतीश पर बड़ा अटैक-‘अपनी हीं सरकार से काहे मांग रहे विशेष दर्जा’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने देश के दूसरे कद्दावर नेताओं की तरह ट्वीटर ज्वाईन कर लिया है। बिहार की सियासत में बड़ा कद रखने वाले पूर्व सीएम मांझी सोशल मीडिया से अक्सर दूर हीं रहे हैं। बयानों के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर रहने वाले मांझी ने कभी भी राजनीति के लिए सोशल मीडिया का सहारा नहीं लिया लेकिन शायद उन्होंने वक्त की नजाकत को और सियासत के लिए सोशल मीडिया की जरूरत को समझा है इसलिए उन्होंने ट्वीटर ज्वाईन किया है।

कल ट्वीटर ज्वाईन करने वाले पूर्व सीएम ‘मांझी’ ने आज बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग का हमने हमेशा से समर्थन किया है, पर जेडीयू सांसदों के सवाल को सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है कि आखिर कोई सरकार में रहकर उसी सरकार से कैसे मांग कर सकता है? नीतीश कुमार जी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पीएम देंगे ना कि डोनाल्ड ट्रंप’।’

Share This Article