पिछले 5 साल में पांच गुना बढ़ी सीएम रघवुर दास की संपत्ति.

City Post Live

पिछले 5 साल में पांच गुना बढ़ी सीएम रघवुर दास की संपत्ति.

सिटी पोस्ट लाइव : राजनीति सबसे ज्यादा मुनाफे वाला कारोबार बन गया है. जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ रहे झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (CM Raghuvar Das)  ने अपना नामांकन पत्र दायर कर दिया है.दायर शपथ पत्र में सीएम ने पिछले पांच साल की अपनी आय (Income) का ब्योरा दिया है. 2014-15 में सीएम रघुवर दास की आय 4,08,001 रुपये, 2015-16 में 17,25,554 रुपये, 2016-17 में 20,22,220 रुपये, 2017-18 में 25,37,441 रुपये और 2018-19 में 29,96,405 रुपये रही.यानी पिछले चार साल में उनकी सम्पति में पांच गुना ईजाफा हुआ है.

मुख्यमंत्री ने अपने शपथ पत्र में स्वयं के पास 41,600 रुपये नकद होने का जिक्र किया है. वहीं उनकी पत्नी के पास 31,000 रुपये नकद है. सीएम के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया, भालूबासा शाखा, जमशेदपुर में एक बजत खाते में 1,25,443 रुपया और दूसरे बचत खाते में 4,42,952 रुपये जमा है. जबकि इसी ब्रांच के एक अन्य बचत खाता में 10,000 रुपये जमा है. रांची के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डोरंडा शाखा के एक बजत खाते में 39,28,073 रुपये और दूसरे बचत खाते में 2,55,975 रुपये जमा है. इसी शाखा में सीएम के नाम प फिक्स डिपोजिट 2,54,956 रुपया है. इस शाखा में सीएम के कई रेकरिंग डिपोजिट खाता हैं. इसके अलावा शेयर मार्केट में भी उनके पैसे लगे हुए हैं.

गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी सीट पर मुख्यमंत्री के खिलाफ उनके ही कैबिनेट के मंत्री रहे सरयू राय बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जमशेदपुर पश्चिम सीट से बीजेपी का टिकट कटने के बाद सरयू राय ने बतौर निर्दलीय जमशेदपुर पूर्वी सीट से पर्चा भरा. बीजेपी ने जमशेदपुर पश्चिम सीट पर देवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जमशेदपुर पूर्वी समेत 20 सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

Share This Article