अगले माह तक पटना में होंगे 5 सीएनजी स्टेशन, जानिए कहां-कहां मिलेगी सीएनजी

City Post Live

अगले माह तक पटना में होंगे 5 सीएनजी स्टेशन, जानिए कहां-कहां मिलेगी सीएनजी

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो सीएनजी कारें लेना चाहते हैं.अब  बिहार की राजधानी पटना में दिसंबर 2019 तक 3 और नए सीएनजी स्टेशन खुल जायेगें. मार्च 2020 तक 3 जगहों पर नए सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी हो गई है. सोमवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में नए सीएनजी स्टेशन की स्थापना के संबंध में परिवहन भवन में गेल इंडिया लिमिटेड और पेट्रोलियम कंपनियों के साथ बैठक हुई. गेल द्वारा पेट्रोल पंपों पर सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का कार्य धीमा होने पर परिवहन सचिव ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

परिवहन सचिव ने  तत्काल वैसे स्टेशन जिनपर कार्य प्रारंभ है उसे दिसंबर 2019 तक पूर्ण करा कर लेने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी चल रही है. नवंबर माह के अंत तक सोनाली पेट्रोल पंप, ट्रांसपोर्ट नगर में, नवनीत पेट्रोल पंप, सगुना मोड़ और सीजीएस पेट्रोल पंप नौबतपुर में 5 दिसंबर तक सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई शुरू हो जायेगी.

परिवहन सचिव ने कहा कि वर्तमान में सिटी फ्यूल, बाईपास और रुकनपुरा, बेली रोड में एक-एक सीएनजी स्टेशन संचालित है. सीएनजी स्टेशन की संख्या कम होने की वजह से वाहन मालिकों को सीएनजी भरवाने में परेशानी हो रही है. दिसंबर तक सीएनजी स्टेशनों की संख्या पांच हो जाएगी और मार्च 2020 तक सीएनजी स्टेशनों की कुल संख्या आठ हो जाएगी.. चरणबद्ध तरीके से सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

नौबतपुर, सगुना और ट्रांसपोर्ट नगर के अलावे अन्य सभी मुख्य सड़कों पर भी सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी. सीएनजी स्टेशन 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा. रात्रि में भी सीएनजी भरवा सकेंगे. उन्होंने गेल के अधिकारियों को निरीक्षण कार्य शुरू करने और  किसी तरह की समस्या आने पर अबिलम उसका निदान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 31 जनवरी 2021 से पटना नगर निगम और दिनांक 31 मार्च 2021 से दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में डीजल चालित तिपहिया वाहन के परिचालन पर पूर्णरुप से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके जगह सीएनजी और बैट्री चालित वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

परिवहन विभाग के सचिव के अनुसार 5 दिसंबर 2019 तक नौबतपुर,सोनाली पेट्रोल पंप, ट्रांसपोर्ट नगर में नवम्बर तक और नवनीत पेट्रोल पंप, सगुना मोड़- 5 दिसंबर तक खोल देने की तैयारी है. मार्च 2020 तक  दीघा में, बेली रोड पर रघुनाथ पेट्रोल पंप, पाम ट्री, और  पटना जंक्शन पर भी सीएनजी पंप खोल दिए जायेगें.

Share This Article