बिहटा में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचे पप्पू यादव ने श्रोताओं को सुनाया गाना

City Post Live - Desk

बिहटा में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचे पप्पू यादव ने श्रोताओं को सुनाया गाना

सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव राजनीति में अपने अलग अंदाज और मिजाज के लिए जाने जाते हैं। वे आज बिहटा के पैनाल के अहियापुर में श्रीमदभागत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान पप्पू यादव ने वहां मौजूद श्रोताओं को गाना गाकर भी सुनाया।

पूर्व सांसद ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रोताओं को अपने संबोधन में श्री कृष्ण दर्शन और अर्जुन सुदामा की जीवन दर्शन की चर्चा की उन्होंने कहा कि मनुष्य को भगवान श्री कृष्ण के मार्ग पर चल मनुष्य कल्याण लोगो मे प्रेम कृष्ण सुदामा की तरह आपसी प्रेम भाईचारे के साथ जीवन का दर्शन को अपने जीवन में उतारना चाहिय।

उन्होंने ने भक्ति गीत गाकर लोगो का मन मोह लिया पूर्व सांसद की भक्ति गीत पर लोग झूम उठे उन्होंने कहा की ईस्वर हर किसी के भीतर है अध्यात्म पूजा आंतरिक है ये बाहरी नही कोई न कोई शक्ति जो सृष्टि का निर्माण किया जो हमे अहसास कराते रहते है ईस्वर हैं हमे उन्हें पवित्र मन से अपने अंदर रावण और कंश को मार मानव के लिए जीने मरने और अशहाय लोगो की मदद सेवा से ईस्वर प्रशन्न होते है और वही अश्ली पूजा है ।

वही जाप अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ युवा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी युवा जिला अध्यक्ष अमित यदाव के साथ कथा ब्यास श्री श्री लौकेश उपाध्याय ,ग्रामीन आयोजक मुकेश कुमार ,पंकज जी ,राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें

Share This Article