वाहन चेकिंग के दौरान कार से 3 लाख, 62 हजार, 500 रुपये बरामद

City Post Live

वाहन चेकिंग के दौरान कार से 3 लाख, 62 हजार, 500 रुपये बरामद  

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के झरिया थाना अंतर्गत इंदिरा चौक समीप रविवार की रात करीब 1:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान नगद रुपये बरामद किए गए। झरिया विधानसभा क्षेत्र में दंडाधिकारी सिद्धार्थ शंकर और अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 3 लाख, 62 हजार, 500 रुपये बरामद किये गये हैं। बरामद रुपयों और वाहन को जब्त कर थाना में लगा दिया गया है। कार पर दीपक शंकर नामक व्यक्ति सवार था। सूत्रों के अनुसार दीपक शंकर शराब ठेकेदार और पेट्रोल पंप के संचालक हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए 10 हजार रुपये से अधिक के नकद लेनदेन पर रोक लगा दी गयी है। इसके बावजूद नकद बरामद किये जा रहे हैं। मध्य रात्रि उक्त वाहन सिंदरी से झरिया की ओर आ रही थी। पुलिस पूछताछ के दौरान वाहन मालिक दीपक शंकर ने बताया कि वह सिंदरी से अपने घर झरिया लौट रहे थे।
Share This Article