महानगरों की तरह जेब्रा क्रॉसिंग की सुविधा राजधानी पटना में भी हुई शुरू

City Post Live - Desk

महानगरों की तरह जेब्रा क्रॉसिंग की सुविधा राजधानी पटना में भी हुई शुरू

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में भी अब महानगरों की तरह जेब्रा क्रॉसिंग की सुविधा शुरू हो गई है. जिसमें एक बटन दबाते ही सड़क पर चल रही गाडियां कुछ ही सेकेण्ड के बाद रुक जाया करेगी. और आप सड़क आसानी से बिना किसी दुर्घटना के खतरे के पार कर पाएंगे. बता दें पहले चरण में ये व्यवस्था पटना के ऐसे इलाकों में की गई है जहां लोगों के साथ ही गाड़ियों की भी आवाजाही सबसे अधिक होती है. पटना के हड़ताली मोड़, पुनाईचक और पटना जू के गेट संख्या 1 पर पुश बटन सिग्नल लगाया गया है. इस बटन की मदद से अब पैदल यात्री जेब्रा क्रॉसिंग से आसानी से सड़क पार करे सकेंगे.

पुश बटन सिस्टम की बात करें तो इसके तहत सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक सिग्नल का एक-एक पोल लगाया गया है. इसे मास्टर कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा गया है. इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर एक-एक पुश बटन लगाया गया है. भारी ट्रैफिक से बचते हुए रोड क्रॉस करने के लिए लोगों को खंभे पर लगे पुश बटना को दबाना होगा.

पटना में इस नई व्यवस्था को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने पुश बटन पैडेस्ट्रियन सिग्नल नाम देते हुए लॉन्च किया है. पटना में ये नई व्यवस्था कई सड़कों से रेड लाइट हटने के बाद की गई है. हाल ही में पटना के सगुना मोड़ से इन्कम टैक्स तक ट्रैफिक लाइट को हटाया गया है जिसके बाद से ही गाड़ियों की रफ्तार बढ़ गई है.

Share This Article