संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु, सत्र के हंगामेदार होने की संभावना.
सिटी पोस्ट लाइव : आज सोमवार से से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है.इस सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. एक ओर जहां सत्ताधारी दल पिछले सत्र की तरह अपना सारा कामकाज निबटाने और महत्वपूर्ण बिल को लाने की कोशिश करेगा, वहीं विपक्षी दलों की कोशिश जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की होगी.
पिछले बजट सत्र और इस शीतकालीन सत्र में कई राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे हुए हैं, जिनको लेकर सदन में हंगामा होना लगभग तय है. जहां पिछली बार विपक्ष लोकसभा में करारी हार के कारण कुछ दबा हुआ महसूस कर रहा था, वहीं कुछ राज्यों के चुनावी नतीजों ने उसमें फिर से हवा फूंकी है. इसके साथ ही लंबे समय से बीजेपी की सहयोगी रही शिवसेना आज दोनों सदनों में विपक्ष के साथ होगी. हाल के चुनाव में जहां कांग्रेस ने हरियाणा में बीजेपी को करारी टक्कर दी है, वहीं महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रही है.
इस शीतकालीन सत्र विपक्षी दल देश में अर्थिक मोर्चे पर छाई आर्थिक सुस्ती को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.NSO के डेटा जारी करने की मांग को लेकर हंगामा करेगा. अनुच्छेद 370 पर भी विपक्ष की तरफ से सरकार को घेरने की तैयारी होगी. सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर चर्चा का आश्वासन दिया है. इस दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर में फारुक अब्दुल्ला जैसे नेताओं को हिरासत में रखने का मुद्दा भी उठाया. विपक्षी दलों का कहना है कि वे आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी के मुद्दे को भी सदन में उठाएंगे.
सर्वदलीय बैठक में एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने भी संसद में कई मुद्दों पर बहस की मांग की है.चिराग पासवान ने राष्ट्रिय युवा आयोग के गठन, महिला आरक्षण बिल और इंडियन जुडिशल सर्विस का गठन का मुद्दा उठाया .उन्होंने कहा कि ईन सभी मुद्दों पर संसद में बहस होनी चाहिए.