आजसू ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, कोडरमा से लड़ेंगी शालिनी गुप्ता
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। तीसरी सूची में आजसू ने आठ विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। आजसू ने दो दिनों पहले भाजपा से आकर पार्टी में शामिल होने वाली शालिनी गुप्ता को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने रविवार शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने कांके (एससी) से रामजीत गंझू, पाकुड़ से अकील अख्तर, कोडरमा से शालिनी गुप्ता, जगरनाथपुर से (एसटी) मंगल सिंह सूरेन, मनोहरपुर (एसटी) से बिरसा मुंडा, सरायकेला (एसटी) अनंत राम टूडू, खरसांवा (एसटी) से संजय जरीका और तमाड़ (एसटी) से रामदुर्लभ सिंह मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया है।