करियर सॉल्यूशन संस्थान ने गरीब छात्र-छात्राओं को अपना सपना पूरा करने का दिया अवसर
सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाला एक मात्र संस्थान कॅरियर सॉल्युशन प्रतिभाशाली एवं गरीब छात्र-छात्रओं के लिए समस्त संसाधनों के साथ उनके सपनों को कम से कम शुल्क में या बिना शुल्क के पूरा करने का एक मात्र स्थान है। विगत दो वर्षों से एक उभरता हुआ नाम कॅरियर सॉल्युशन यह साबित करता आया है कि संस्थान का उद्देश्य पैसा कमाना नही है, बल्कि यह छात्र एवं छात्रओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को अपना संतुष्टि का आधार समझती है । यहाँ तक शिक्षकों का प्रश्न है, बेहतरीन एवं शिक्षकों की पूरी टीम के साथ-साथ टीम को नेतृत्व प्रदान करते हैं, ‘श्री राजीव सर जो खुद भी भौतिक (Physics) विषय के शिक्षक हैं, वह स्वयं आई.आई.टी रुड़की से स्नातकोत्तर हैं एवं उनका कार्यानुभव 20 वर्षों से भी अधिक का है ।
संस्थान का Collaboration प्रसिद्ध स्कूल (D.P.S) दिल्ली पब्लिक स्कूल से है जिसकी अपनी एक अलग पहचान है । विश्वस्तरीय सुविधाओं एवं बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों की टीम, और उसपर व्यक्तिगत रूप से देखरेख, यह सारी चीजें किसी संस्थान को सही मायनें में विशिष्ट बनाता है । छात्रओं एवं गरीब बच्चों के लिए यह एक निर्विवाद रूप से पहली पसंद है और उनके लिए संस्थान में अलग से छात्रवृत्ति की व्यवस्था है ।
इसी कड़ी में 2020 कई दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले CBSE एवं ICSE बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए कॅरियर सॉल्युशन संस्थान लेकर आया है “कैप्सूल कोर्स” और वो भी बिना किसी शुल्क के। संस्थान के निर्देशक मंजीत सिंह एवं एकैडैमिक हेड राजीव सर ने कैप्सूल कोर्स की विशेषताओं के ऊपर विस्तार से चर्चा की ।
प्रमुख विशेषतायें……
(1) इसका नाम कैप्सूल कोर्स है ।
(2)बोर्ड की सफल तैयारी के लिए योग्य अनुभवी विशेषज्ञ एवं विषयवार शिक्षकों की टीम ।
(3) CBSE एवं ICSE बोर्ड के लिए अलग-अलग व्यवस्था ।
(4) बैच 02 दिसंबर से शुरू होगा।
(5) इसका समय 03:30 PM से 05:30 PM का है ।
(6) CBSE एवं ICSE बोर्ड के स्टूडेंट इसमें भाग ले सकते हैं ।
(7) इसके लिए कोई शुल्क नही है ।
(8) अगर किसी का एक विषय कमजोर है तो वह केवल उस विषय में कोचिंग कर सकते हैं ।
(9) रविवार के दिन टेस्ट की प्रेक्टिकल एवं उसके ऊपर डाउट क्लास की भी व्यवस्था है ।
(10) Exam की Planning, Motivetion, एवं Time Managment के लिए Expert Advice.
कॅरियर सॉल्युशन शिक्षा के क्षेत्र में जाना माना नाम है, छात्र-छात्राओं की शैक्षणीक जरूरतों के हिसाब से कई सकारात्मक प्रयोगों के जरिए इस संस्थान ने उनकी राहें आसान की है । यही वजह है कि मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए ‘यह संस्थान’ पहली पसंद है । इस संस्थान में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है ताकि दूर-दराज के छात्र-छात्रायें भी यहाँ रहकर शिक्षा हांसिल कर सकें और अपने सपनों को उड़ान दे सकें। संस्थान के निर्देशक मंजीत सिंह का लक्ष्य है कि पूर्व बिहार में यह एक आदर्श संस्थान के रूप में जाना जाए ।
विवेक कुमार यादव
बिहार, भागलपुर