बिल गेट्स ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, स्वास्थ्य, पोषण और विकास पर चर्चा

City Post Live - Desk

बिल गेट्स ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, स्वास्थ्य, पोषण और विकास पर चर्चा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार दौरे पर पहुंचे बिल गेट्स ने रविवार को राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बिल गेट्स ‘द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के सह अध्यक्ष एवं ट्रस्टी हैं. और दुनिया के टॉप अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. मुलाकात के दौरान अगले पांच वर्षों तक परिवार नियोजन एवं टीकाकरण जैसे प्रमुख स्वास्थ्य संकेतकों पर साथ काम करने के तरीकों पर दोनों की चर्चा हुई. बिल गेट्स ने कहा कि हम सरकार के साथ अगले पांच वर्षों तक काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे कि जनस्वास्थ्य एवं विकास में उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की जा सके.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि हम बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ नजदीकी रूप से काम करना जारी रखेंगे ताकि स्वास्थ्य, पोषण और विकास के लक्ष्यों को हासिल कर सकें. हमें अपनी स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत करने की जरूरत है ताकि हाशिये पर रहने वाले समुदायों को भी अच्छी और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवा मिल सके.

बैठक के दौरान बिल गेट्स के साथ भारत में कार्यरत उनकी टीम के प्रमुख सदस्य मौजूद थे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) आर के महाजन, सामाजिक कल्याण सचिव एस एम राजू, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार आदि उपस्थित थे. बता दें कि बिल गेट्स पूर्व में भी बिहार आ चुके हैं. और बिहार सरकार ने पहले भी राज्य से पोलियो उन्मूलन अभियान में “बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन” के साथ सफलतापूर्वक साझेदारी की थी.

Share This Article