चार साइबर अपराधी गिरफ्तार,11 फोन और 17 सिम कार्ड जब्त

City Post Live

चार साइबर अपराधी गिरफ्तार,11 फोन और 17  सिम कार्ड जब्त

सिटी पोस्ट लाइव, जामताड़ा: करमाटॉंड़ थाना अंतर्गत माटांड गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को चकमा देकर दो साइबर अपराधी भाग गये। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में तालिब अंसारी (देवघर), वाहिद अंसारी, अनीस अंसारी और मोजाहिद अंसारी तीनों ग्राम मटटांड़ थाना करमाटॉंड़ का निवासी है। यह जानकारी शुक्रवार को एसपी अंशुमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, 17 सिमकार्ड सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं।

Share This Article