एयर-होस्टेज के साथ मौज -मस्ती की योजना बनाने में जुटे थे राजनेता पुत्र ,बात नहीं तो कर दी उसकी पिटाई.
सिटीपोस्टलाईव( कनक कुमार )एयर-होस्टेज के साथ मौज -मस्ती –एक राजनेता के दो बेटों का मन एक एयर होस्टेज पर इस कदर ललचाया कि उसे पाने के लिए दो भाईयों के बीच होड़ मच गई.बड़े भाई ने पहले उसे अपने प्यार में फांसने की कोशिश की.जब नाकाम हुआ तो यह काम अपने छोटे भाई को सौंप दिया.दोनों भाइयों के सर पर एक एयर होस्टेज के साथ मौज-मस्ती करने का नशा इस कदर सवार हुआ कि एयरहोस्टेज को फंसाने के लिए दोनों भाइयों ने ऐडी-चोटी का जोर लगा दिया.दोनों ने कई हवाई उड़ाने केवल इसलिए भरी कि एयर होस्टेज उनके प्रेम जाल में फंस जाए.आखिरकार छोटे भाई के जाल में एयर होस्टेज फंस गई . 16 मई को उसने एयर होस्टेज को अपने सरकारी बंगाल पर मिलने के बहाने बुला लिया..लेकिन छोटे भाई ने किसी बहाने एयर होस्टेज के ड्राईवर को अपने कुछ लाने के बहाने बंगले से बाहर भेंज दिया .फिर बड़े भाई ने शुरू कर दी छेड़छाड़.”छोटे भाई के साथ जो मस्ती करती हो,मेरे साथ भी करना पड़ेगा .”अब एयर होस्टेज समझ चुकी थी.यह प्यार नहीं ,आवारापन का मामला है.उसे जैसे ही ईन दोनों भाइयों के इस गंदे ईरादे का आभास हुआ वह भागना चाहती थी .लेकिन उसे भागने नहीं दिया गया.विरोध किया तो उसे कमजोर करने के लिए बड़े भाई ने लप्पड़ थप्पड़ शुरू कर दी.एयर होस्टेज किसी तरह बचकर वहां से भागी.थाने पहुंची.मामला भी दर्ज का दी दोनों भाइयों के खिलाफ.
एयर-होस्टेज के साथ मौज-मस्ती करने की कोशिश के इस मामले में छेड़खानी ,मारपीट और जान से मार देने की धमकी देने का का मामला तो थाने में दर्ज हो गया है.लेकिन पुलिस जांच पड़ताल के बहाने राजनेता पुत्रों के खिलाफ कारवाई को टाल रही है.अगर छेड़खानी करने वाले एक प्राभावशाली नेता पुत्र नहीं होते तो एक महिला की शिकायत काफी थी उन्हें जेल पहुंचाने के लिए. थानेदार विभा कुमारी का कहना है कि दोनों भाइयों पर भादवि की धारा 354 बी, 323, 504, 509 और 341 के तहत केस दर्ज किया गया है. सिटी एसपी सेंट्रल डी. अमरकेश दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की बात कर रहे हैं.सबसे बड़ा सवाल क्या अगर ये आरोप किसी सामान्य व्यक्ति के खिलाफ लगा होता तो पुलिस पहले छानबीन करती या फिर शिकायत के तुरत बाद गिरफ्तार करती.जबाब सबको पता है.अगर ये राजनेता पुत्र नहीं होते तो घर बुलाकर छेड़छाड़ करने और मारपीट कर जन से मारने की धमकी देने पर निर्भय एक्ट लग जाता .लेकिन राजनेता पुत्रों को कहाँ डर है इस निर्भया एक्ट का .
होस्टेस के द्वारा दर्ज मामले के अनुसार 16 मई को वह छोटे भाई से मिलने उसके घर गई थी. कुछ समय बाद ही बड़ा भाई भी आ गया. बड़े भाई को देखते ही सारे नौकर गायब हो गए.उसके ड्राइवर को भी छोटे भाई ने सामान लाने के बहाने बाहर भेज दिया. इसके बाद बड़े भाई ने कहा कि अगर तुम इसके साथ हो तो मेरे साथ भी रहो.जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे. कमरे में बंद कर गाली-गलौज किया.मौके पर घर में कई नौकर थे. मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई नहीं आया.किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली.
गौरतलब है कि एयर होस्टेस मुंबई में रहती थी और वहीं नौकरी करती थी. मां की तबीयत खराब होने के कारण वह नौकरी छोड़कर कुछ दिनों से पटना में रह रही हैं. उसके अनुसार, दोनों भाई उससे मार्च से ही दोस्ती करने की कोशिश कर रहे थे. जब बड़ा भाई सफल नहीं हो पाया तो फिर छोटे भाई ने कोशिश की. एक सोची समझी साजिश के तहत मुझे बुलाकर धमकाने की कोशिश की,- एयर होस्टेस के अनुसार 16 मई को जॉगिंग से लौटने के बाद छोटे भाई ने फोन किया .मिलाने के लिए घर बुलाने लगा.जब उसने मना किया तो रोने लगा .थोड़ी देर के लिए वह पिघल गई .वह अपने ड्राइवर के साथ उसके आवास पर गई, जहां दोनों भाइयों ने उसके साथ मारपीट की.सबसे पहले पाटलिपुत्र थाने में शिकायत करने पहुंची, जहां आवेदन नहीं लिया गया फिर महिला थाने गई.
अब आपके जेहन में ये सवाल उठ रहा होगा.कौन है यह राजनेता.यह राजनेता कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के एमएलसी और विधान परिषद् के पूर्व सभापति महोदय अवधेश नारायण सिंह हैं.और एयर होस्टेज के साथ छेड़खानी करनेवाले उनके उनके लफंगे पुत्र सुशांत रंजन और प्रशांत रंजन हैं.
एयर होस्टेज के साथ मौज मस्ती करने की योजना बनाने के इस मामले में पुलिस छानबीन के बहाने चुपचाप बैठी है.और राजनेता क्या कहते हैं,तनिक गौर फरमाइए- शनिवार को दिल्ली से पटना लौटा हूं. जानकारी मिली. दोनों बेटों से पूछताछ की. बेटों ने बताया कि एयर होस्टेस ही घर आई थी और उसी ने मारपीट की. हमने बेटों को अच्छे संस्कार दिए हैं.वे ऐसा नहीं कर सकते.पुलिस मामले की जांच करे. दोषी हो तो दोनों बेटों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करे. हम इसमें क्या कर सकते हैं ? वाह नेता जी एक एयर होस्टेज आपके सुरक्षा घेरे वाले बंगले में घुस गई और आपके दो मुसदंड बेटों की पिटाई भी कर दी.ये तो आपके संस्कार का ही नतीजा है कि आपके दो मुसदंडे पुत्र एक महिला से अपने घर पर पिट गए.
यह भी पढ़े :देश के 45 विधायकों और 3 सांसदों के खिलाफ दर्ज हैं महिलाओं विरोधी अपराध …