बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने से सबसे ज्यादा फायदे में कौन?

City Post Live

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने से सबसे ज्यादा फायदे में कौन?

सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए शिव सेना और एनसीपी का  30 वर्षों का पुराना गठबंधन महाराष्ट्र में टूट गया. शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन टूटने से सबसे ज्यादा फायदे में कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस के लिए शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूटना महाराष्ट्र की सियासत में किसी वरदान से कम नहीं. इसी बहाने एनसीपी और कांग्रेस कई मतभेदों के बाद भी एक मोर्चे पर आ गए हैं.

 गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में कांग्रेस के सर्वे- सर्वा रह चुके पवार ने अपनी अलग पार्टी एनसीपी बना ली थी.इसके साथ ही महाराष्ट्र में कांग्रेस के पतन का दौर शुरू हो गया था. लेकिन एक बार फिर से बीजेपी शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद एनसीपी और कांग्रेस की दोस्ती जमने लगी है.फिलहाल महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस शिवसेना को लेकर सरकार बनाने के जुगाड़ में लगी है.

शिवसेना और बीजेपी का पुराना यानी 30 साल से चला आ रहा राजनीतिक जोड़ टूट गया है. उद्धव ठाकरे को अपने बेटे के लिए सीएम की कुर्सी चाहिए तो दूसरी तरफ बड़े भाई के तौर पर महाराष्ट्र की सियासत में खड़ी बीजेपी यह होने देना नहीं चाहती.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आए परिणाम के बाद बीजेपी जहां बहुमत से कम तो 100 से ज्यादा पर जाकर अटक गई, वहीं शिवसेना को सिर्फ 56 सीटों की जीत से ही संतोष करना पड़ा. लेकिन 56 सीट लाकर भी उद्धव ठाकरे अपने बेटे के लिए सीएम की कुर्सी चाहते थे जो बीजेपी को गवारा नहीं.अंततः कुर्सी के चक्कर में यह गठबंधन बिखर गया, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जोड़ और तोड़ के चक्कर में सबसे ज्यादा फायदे में कौन है. जबाब साफ़ है-कांग्रेस पार्टी.

Share This Article