छपरा कोर्ट में ओवैसी के खिलाफ परिवाद दायर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर की थी टिप्पणी.

City Post Live

छपरा कोर्ट में ओवैसी के खिलाफ परिवाद दायर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर की थी टिप्पणी.

सिटी पोस्ट लाइव : AIMIM प्रमुख, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ने वाली है. असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ छपरा के सीजेएम कोर्ट में रामजन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने को लेकर परिवाद दायर किया गया है.अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ छपरा के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है.

अभिमन्यु कुमार सिंह ने रामजन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी को लेकर यह परिवाद दायर किया है.अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाकर देश की सर्वोच्च अदालत का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करना गलत है.

अब देखना ये है कि कोर्याट इस मामले पर संज्ञान लेता है या नहीं.वैसे कानून के जानकारों का मानना है कि ओवैशी की परेशानी बढ़ सकती है क्यायोंकि मामले पर संज्ञान कोर्ट जरुर लेगा.कोर्ट ओवैशी को अपने सामने हाजिर होने के लिए भी विवश कर सकता है.अगर वो हाजिर नहीं होगें तो गैर-जमानती वारंट भी जारी हो सकता है.

Share This Article