जम्मू और कश्मीर व केन्द्र शासित लद्दाख के ऑफिसर गुड गवर्नेंस के लेंगे टिप्स
सिटी पोस्ट लाइव : नए जम्मू और कश्मीर व केन्द्र शासित लद्दाख के ऑफिसर गुड गवर्नेंस के टिप्स लेंगे. सुशासन सिखाने के लिए जम्मू में 15 नवंबर को विभिन्न विभागों के 215 ऑफिसर भाग लेंगे. सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जम्मू कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अफसरों को सुशासन की बारीकियां सिखाई जाएंगी.
इसमें राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त राजस्व डाक्टर पवन कोतवाल, सर्वे एंड लैंड रिकॉर्ड के कमिश्नर शाहनवाज बुखारी समेत कुल पांच ऑफिसर भाग लेंगे. अन्य विभागों में कृषि उत्पाद विभाग, हॉस्पिटेलिटी एंड प्रोटोकाल, सहकारिता विभाग, श्रम और रोजगार विभाग, फ्लोरीकल्चर विभाग, उच्च एजुकेशन विभाग, युवा, सेवा व खेल विभाग, बागवानी विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग, पर्यटन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग के ऑफिसर भाग लेंगे.
इसके अतिरिक्त तकनीकी एजुकेशन विभाग, संस्कृति विभाग, लद्दाख मामलों के विभाग, एआरआई एंड ट्रेनिंग विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, विज्ञान व तकनीकी विभाग, आपदा प्रबंधन, राहत व पुनर्वास विभाग, विद्युत विकास विभाग, सूचना विभाग, जनजातीय मामलों के विभाग व सामान्य प्रशासनिक विभाग और अन्य कईअधिकारी भाग लेंगे. सभी प्रशासनिक सचिवों और जम्मू आधारित विभागों के विभागाध्यक्षों व प्रबंध निदेशकों को 15 नवंबर को उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने के लिए बोला है.