पटना के कोतवाली थाने में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के कोतवाली थाने में आज सुबह भीषण आग लग गयी जिसको बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हांलाकि गनीमत यह रही कि इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाने के उपरी मंजिल पर आग लगी थी और आशंका जतायी जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी। आग लगने के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी।