मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों की लगाम कसने की कवायद.

City Post Live

मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूलों की लगाम कसने की कवायद.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगाने की कवायद में सरकार जुट गई है. शिक्षा विभाग के  क्षेत्रीय उपनिदेशक  सुरेंद्र प्रसाद ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर 15 नवंबर तक पटना के निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने या नहीं बढ़ाने के सबूत पेश करने का अंतिम मौका दिया है.पहले भी नोटिस दिया गया था लेकिन राजधानी पटना के निजी स्कूल फीस बढ़ाने या नहीं बढ़ाने के सबूत पेश नहीं कर सके.

क्षेत्रीय उपनिदेशक  सुरेंद्र प्रसाद के अनुसार  अब तक महज एक दर्जन स्कूल ही इसका सबूत दे सके हैं.एकबार फिर से  सभी स्कूलों को पत्र लिखकर 15 नवंबर तक अंतिम मौका दिया गया है.सितंबर महीने में प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में निजी स्कूलों को 7 फीसदी से अधिक फीस नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया था. साथ ही पिछले वर्ष बढ़ी अधिक फीस को एडजस्ट करने का भी निर्देश दिया गया था. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने सभी निजी स्कूलों को पिछले सत्र में बढ़ी फीस से संबंधित जानकारी सुबूत के साथ मांगी थी.

कमिश्नर की अनुमति के बगैर 7 फ़ीसदी से अधिक फीस बढ़ाने पर कार्रवाई का निर्देश है. स्कूल प्रबंधन सात फ़ीसदी से अधिक फीस बगैर कमिश्नर की अनुमति के नहीं बढ़ा सकते. इसके लिए स्कूलों को अधिक शुल्क वृद्धि का कारण के साथ प्रस्ताव आयुक्त की ओर से गठित समिति में भेजना होगा. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के यहां आवेदन जमा करना होगा. निजी स्कूलों की ओर से मनमानी फीस बढ़ाने परिसर में सुरक्षा प्रावधानों की अनदेखी को लेकर भी आयुक्त ने निर्देश दिए थे.

Share This Article