अनंत सिंह समेत दो अन्य लोगों पर गुरुवार को होगा आरोप पत्र गठन
सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. जहां वे पहले से पैतृक गांव नदवां के घर से मिले एके-47 और हेंड ग्रेनेड मामले को लेकर जेल में बंद हैं, वहीँ अनंत सिंह समेत दो अन्य पर आज होने वाला आरोप पत्र गठन अब कल के लिए टाल दिया गया है. दरअसल बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान मोकामा के विधायक अनंत सिंह विधान पार्षद रीतलाल यादव और पूर्व सांसद विजय कृष्ण के पास से आपत्तिजनक सामान मिले थे.
इसी मामले में आज बुधवार को एमपी एमएलए की विशेष अदालत आरोपों का गठन करने वाली थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से अब ये गठन गुरूवार को होगा. इस मामले में पुलिस ने चार रसूखदार ऊपर चार्जशीट किया था जिसमें अभी एक फरार हैं गौरतलब है कि 2015 में तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने जिला प्रशासन की टीम के साथ बेउर जेल में छापेमारी की थी. इस दौरान डिवीजन वार्ड में बंद विधायक अनंत सिंह के बिस्तर के नीचे से सिगरेट और छुरी मिली थी. इसके अलावा रीतलाल यादव और पूर्व सांसद विजय कृष्ण के पास से भी मोबाइल और चार्जर मिले थे. इस मामले में बेउर जेल प्रशासन ने बेउर थाने में केस दर्ज किया था.
बताते चलें फिलहाल अनंत सिंह पैतृक गांव नदवां के घर से मिले एके-47 और हेंड ग्रेनेड मामले में जेल में हैं. जिसपर पुलिस पूरी तरह शिकंजा कसने में जुटी है. नाटकीय ढंग से दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. अनंत सिंह को रिमांड में लेकर पुलिस दो बार पूछताछ भी कर चुकी है। हाल में हीं उन्हें पटना के बेउर जेल से भागलपुर शिफ्ट किया गया था.