नेपाल में फंसे युवक मुक्त हुए, देर शाम दिल्ली पहुंचने की संभावना

City Post Live

नेपाल में फंसे युवक मुक्त हुए, देर शाम दिल्ली पहुंचने की संभावना 

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: कार से नेपाल घूमने गये खूंटी के आठ युवक मंगलवार को अपने देश आ आएंगे। नेपाल में मुसीबत में फंसे युवकों को छुड़वाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली संस्था  पेस्आलाॅजी चिल्ड्रंस एजुकेशन सोसाइटी की एशिया प्रमुख गायत्री ने बताया कि सभी युवकों को मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कानून का उल्लंघन करने के कारण सभी आठ युवकों को पकड़ा गया था। युवकों को रिहा कराने में काठमांडू के पूर्व डीएसपी व पोखरा के जिला प्रमुख दान बहादुर कारकी, नेपाल के आईजीपी सवेंद्र खनल, पूर्व एटाॅर्नी जेनरल दुर्गा पोखारेल, नेपाल में भारतीय दूतावास के काउंसलर सहित कई नेपाली नागरिकों ने भी मदद की। गायत्री ने बताया कि गिरफ्तार किए गए  दो युवकों को भी जमानत मिल गयी है। भारतीय दूतावास के काउंसलर ने सोमवार को नेपाल के आईजी से मुलाकात की थी और आठ युवकों को निर्दोष बताते हुए उन्हें रिहा करने का आग्रह किया था। ज्ञात हो कि गायत्री खूंटी के समाजसेवी डॉ. निर्मल सिंह की बेटी हैं।
क्या था मामला
खूंटी के आठ युवक 07 नवंबर को कार से नेपाल घूमने गये थे। उनमें से दो युवकों को पुलिस ने चोरी की कार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। जिन दो कारों से ये युवक घूमने गये थे, उन्हें नेपाल पुलिस ने चोरी की कार बताते हुए जब्त कर लिया। इसी आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया। युवकों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अपने संबंधियों को घटना की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि नेपाल के कस्टम ऑफिसर दोनों को छोड़ने के एवज में चार लाख 50 हजार रुपये जमा करने कह रहे हैं। युवकों ने परिजनों को बताया कि वे मोबाइल मैप की मदद लेकर जिस रूट से उन्होंने नेपाल में प्रवेश किया था, वहां कोई चेकपोस्ट नहीं थी। इसके कारण वे परमिट नहीं बनवा सके। काठमांडू के कोटेश्वर थाना पुलिस ने परमिट न होने के कारण उन्हें रोक लिया। इसके बाद उनकी कार को चोरी की बताते हुए दो युवकों खूंटी के कर्रा रोड निवासी राहुल साहू और शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोनों कारों को जब्त कर लिया। साथ गये अन्य युवकों में सचिन कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद दानिश, धीरज कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं।
Share This Article