रांची के बुंडू क्षेत्र स्थित मधु कामा गांव में पुत्र ने की पिता की हत्या

City Post Live

रांची के बुंडू क्षेत्र स्थित मधु कामा गांव में पुत्र ने की पिता की हत्या

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची जिला के बुंडू थाना क्षेत्र स्थित मधु कामा गांव में एक पुत्र के पिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुत्र समल मुंडा की मानसिक स्थिति खराब है। इसी वजह से उसने पिता चुडू मुंडा (55) की पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को बुंडू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी पुत्र समल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Share This Article