चार्टर प्लेन में बर्थ-डे सेलेब्रेशन: तेजस्वी यादव ने विरोधियों को दिया जबाब.
सिटी पोस्ट लाइव : चार्टेड प्लेन में बर्थ-डे सेलेब्रेशन करने को लेकर अपने राजनीतिक विरोधियों के निशाने पार आये तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन वाले वायरल तस्वीर को लेकर हंगामा कर रहे अपने विरोधियों को पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर विरोधियों पर तंज कसा है. “दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा, यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा है.” तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है कि कुछ लोगों को परेशान देख हम परेशान हो जाते हैं अफ़सोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद उनसे ख़ुश नहीं हो पाते हैं.
तेजस्वी यादव ट्वीट कर यह भी कहा है कि हम सड़क पर अमरूद, भुट्टा, भूंजा और चाट भी खाते है और प्लेन में कबाब भी. लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है.गौरतलब है कि मंगलवार को तेजस्वी के चार्टर प्लेन में जन्मदिन मानने को लेकर विरोधियों ने खूब तंज कसा था. आज तेजस्वी ने खुद वो तस्वीरें ट्वीट कर साफ कर दिया की उनका इस मामले पर उनका स्टैंड क्लीयर है.
गौरतलब है कि सिटी पोस्ट लाइव पहले ही आपको बता चूका है कि तेजस्वी यादव ने चार्टेड प्लेन हायर नहीं किया था अपना बर्थ-डे सेलिब्रेशन के लिए. रांची से खाली आ रहे चार्टर प्लेन के पायलट की तरफ से उन्हें ऑफर दिया गया था .तेजस्वी यादव के साथ उस चार्टर प्लेन में आनेवाले आरजेडी विधान पार्षद भोला यादव के अनुसार पायलट ने अपनी तरफ से ही केक और खाने की व्यवस्था भी कर दी थी.