सुधा के बाद अब अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, अब इस नये रेट में मिलेगा अमूल मिल्क
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में दूध के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। सुधा के बाद अब अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिये हैं। जाहिर है अगर दूध आपकी रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल है तो आपकी जेब और ढीली होने वाली है। छठ के मौके पर सुधा ने अपने दूध और दूसरे उत्पादों के दामों में वृद्धि कर दी थी और अब अमूल ने भी दाम बढ़ा दिये हैं। अमूल की तरफ से दी गई जानकारी में प्रति लीटर 2 रूपये की बढ़ोतरी की गई है नई कीमती 12 नवंबर 2019 की सुबह से पटना में लागू हो गया है। इस घोषणा के साथ पाउच पर छपी पुरानी कीमती अमान्य हो जाएंगा
नया रेट लिस्ट
अमूल गोल्ड – 500 मिली दूध अब 25 रुपए की जगह 26 रुपए में मिलेगा
अमूल शक्ति- 500 मिली दूध अब 22 रुपए की जगह 23 रुपए में मिलेगा
अमूल गाय का दूध – 500 मिली अब 21 रुपए की जगह 22 रुपए में मिलेगा
अमूल ताजा- 1लीटर दूध अब 39 रुपए की जगह 41 रुपए में मिलेगा.