पहले दिन खूंटी के लिए चार व तोरपा के लिए दो ने खरीदा नामांकन पत्र

City Post Live

पहले दिन खूंटी के लिए चार व तोरपा के लिए दो ने खरीदा नामांकन पत्र

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले दिन खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट के लिए कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। इनमें खूंटी विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार पास्टर संजय तिर्की, अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया के कल्याण नाग, झारखंड पार्टी के रामसूर्या मुंडा और झारखंड पार्टी एनई होरो गुट के सुखराम हेरेंज ने नामांकन पत्र खरीदा। तोरपा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए झारखंड पार्टी के सुभाष कोंगाड़ी और निर्दलीय उम्मीदवार सहदेव चीक बड़ाइक ने नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन के पहले दिन किसी ने भी नामांकन पत्र नहीं जमा किया। उम्मीद है कि बुधवार से नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे। नामांकन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। 19 नवंबर को स्क्रूटनी की जायेगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। 21 को ही उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा और उन्हें आदर्श आचार संहित की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही उन्हें खर्च की विवरणी संबंधी जानकारी भी दी जायेगी। सात नवंबर को खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा।

नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी

खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट में नामांकन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। खूंटी विधानसभा सीट के लिए एसडीओ प्रणव कुमार पाल और तोरपा के लिए अपर समाहर्ता अरविंद कुमार के पास नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे। नामांकन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेरिकेटिंग की गई है। नामांकन कक्ष में मात्र पांच लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन पत्र की बिक्री होगी और नामांकन पत्र जमा होगा। नामांकन पत्र पांच हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।

अब तक बडी पार्टियों ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा

खूंटी विधानसभा सीट से अब तक किसी बड़ी पार्टी  के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है। भाजपा और महागठबंधन दोनों ओर से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। इसे लेकर पूरे शहर में कई तरह की चर्चा हो रही है। भाजपा के दिग्गज नेता और चार बार के विधायक मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को टिकट मिलेगा या नहीं, इसको लेकर भी संशय की स्थिति है। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें टिकट नहीं दिया जायेगा। उधर महागठबंधन की ओर से भी अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। महागठबंधन में कई लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

Share This Article