सभी तीन सीटों को झामुमो को दिये जाने से गुमला जिला हुआ कांग्रेस मुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: गुमला,सिसई और बिशुनपुर विधानसभा सीट गठबंधन के तहत झामुमो को दिये जाने से गुमला जिला कांग्रेस मुक्त हो गया है। इससे कांग्रेसजनों में काफी आक्रोश है। कांग्रेस सेवादल झारखंड प्रदेश सचिव सह असंगठित कामगार गुमला के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार व अन्य कांग्रेसियों ने झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह को ज्ञापन प्रेषित कर पार्टी नेतृत्व के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। इसके लिए इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि गुमला जिला में तीन विधानसभा सीट है और तीनों विधानसभा की सीटे गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा को दे दिया गया। भाजपा कहती है कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे, लेकिन हमारे ही बड़े नेता ने गुमला जिला को कांग्रेस मुक्त कर दिया है । आरपीएन सिंह, उमंग सिंगार और प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन से मिलकर अपने फायदे के लिए अंदरूनी गठबंधन किया है। इससे जिला का संगठन पूरी तरह कमजोर होकर आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगा। गुमला जिला के कार्यकर्ताओं ने बहुत आहत और हताश होकर कहा कि बड़े नेताओं को अब गुमला विधानसभा में घुसने नहीं देंगे। गुमला जिला में गुमला विधानसभा पूर्व से ही कांग्रेस पार्टी की सीट रही है । मगर बड़े बड़े नेताओं ने आपसी फायदों के लिए अपनी सीट बचा कर गुमला जिला के तीनों विधानसभा झामुमो को दे दिया।