पटना में चल रहा था नो एंट्री में ट्रक घुसाने का धंधा, एसपी ने 12 पुलिसकर्मियों को नाप दिया…

City Post Live

पटना में चल रहा था नो एंट्री में ट्रक घुसाने का धंधा, एसपी ने 12 पुलिसकर्मियों को नाप दिया…

सिटी पोस्ट लाइव : ट्रैफिक पुलिस का मतलब लूट खसोट का एक बड़ा जरिया बन गया है. पटना के ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने अपनी पुलिस के खिलाफ एक बड़ी कारवाई की है.पटना से जहां ट्रैफिक एसपी ने एक दर्जन पुलिसकर्मियों  को नो एंट्री में ट्रकों के प्रवेश कराये जाने के आरोप में निलंबित कर दिया है. आरोप है कि ये पुलिसकर्मी पैसा लेकर ट्रक और बसों को नो इंट्री में भी इंट्री दिला देते थे.

जानकारी के मुताबिक ट्रक माफिया से साठ गांठ कर ट्रकों को पास करवाने का  सभी पर आरोप था.  सभी पटना के गांधी सेतु पर नो एंट्री में ट्रक को पास करवाते थे. ट्रैफिक एसपी ने शिकायत पर संज्ञान लिया और एक दर्जन पुलिसकर्मियों को एकसाथ नाप दिया. ट्रैफिक एसपी ने दारोगा,एएसआइ , और सिपाहियों के खिलाफ कारवाई की है. सभी की जगह नये पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

गौरतलब है कि आये दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर इस तरह की धांधली किये जाने और वसूली किये जाने के आरोप लगते रहते हैं.शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को खुद ट्रैफिक पुलिस बाट लगा रही थी.आज ट्रैफिक एसपी के इस कारवाई के बाद उम्मीद है कि वसूली पर लगाम लगेगा.

Share This Article