नर नारायण सेवा के तहत महा खिचड़ी भोग का आयोजन
नर नारायण सेवा के तहत महा खिचड़ी भोग का आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के कुमारधुबी के काली मंडा स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को नर नारायण सेवा के तहत महा खिचड़ी भोग का आयोजन वाणी मंदिर क्लब के सदस्यों ने किया। लगभग 15 हजार लोगों ने यहां प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम प्रसाद वितरण करते विधायक अरूप चटर्जी के साथ डॉक्टर रंजन, विनोद अग्रवाल, मधु सिंह, सुशील सिंह, श्रवण अग्रवाल, उदय गड़यान, बापी बनर्जी, विश्वनाथ दास, संजीव मजूमदार, नागेंद्र सिंह आदि ने भाग लिया। सुबह ग्यारह बजे से शाम 5:00 बजे तक मां खिचड़ी भोग कार्यक्रम चलता रहा।