मुजफ्फरपुर में ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बोचहां थाना इलाके के गरहा के पास कटरा मुख्य सड़क पर हुई.मृतक ठेकेदार विजय साह भगवानपुर का रहने वाला था. कटरा के कई इलाकों में उसका सीएम के सात निश्चय में से एक नल-जल योजना के तहत काम चल रहा था. शनिवार की रात वह शहर लौट रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. घटना बोचहां थाना इलाके के गरहा के पास कटरा मुख्य सड़क पर हुई.
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार विजय बलुआही स्थित अपने ससुराल से बुलेट से घर लौट रहे थे. गरहा के पास अपराधियों ने विजय को रोककर उसके सीने में गोली मार दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो विजय बीच सड़क पर तड़प रहा था. निजी वाहन की मदद से स्थानीय लोगों ने विजय को एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर देर रात विजय के परिजन भी एसकेएमसीएच पहुंच गए. इस मामले में पुलिस का कहना है कि लूटपाट की वारदात के दौरान हत्या हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
विजय के पिता के अनुसार तीन लोगों की पार्टनरशिप में उनके बेटे की ठेकेदारी चलती थी, लेकिन पूरा हिसाब-किताब विजय देखता था. विजय को पूर्व में भी देख लेने की धमकी दी गई थी. उन्होंने आशंका जताई है कि पुरानी अदावत में ही विजय की हत्या हुई है.इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल है. घटनास्थल के आसपास ही शुक्रवार को भी धीरज कुमार नामक एक व्यक्ति से लूटपाट की गई थी.