रांची के सभी पटाखा दुकान को 11नवम्बर तक बंद रखने का निर्देश

City Post Live

रांची के सभी पटाखा दुकान को 11नवम्बर  तक बंद रखने का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अयोध्या मामले में फैसले आने के बाद जिला प्रशासन काफी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा है। सड़कों पर डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता खुद घूम-घूम कर मानिटरिंग कर रहे हैऐहतिहात के तौर पर चप्पे-चप्पे पर रेप और रेपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है। इसके अलावा एसडीओ, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी सहित थानेदार लगातार अपने-अपने क्षेत्र में  निगरानी रख रहे हैं। डीसी  ने शनिवार को राजधानी रांची के सभी पटाखा दुकान को 11नवम्बर  तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस संबंध में डीसी की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। सभी थोक और खुदरा पटाखा दुकानदारों को तत्काल प्रभाव से दुकान बंद करने को कहा गया है। आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दुकानदारों के लाइसेंस रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सभी थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन कराने का निदेश दिया गया है।

Share This Article