छोटे भाई तेजस्वी को बर्थडे विश करने उनके घर पहुंचे तेजप्रताप, पहले ट्वीटर पर दी थी बधाई

City Post Live - Desk

छोटे भाई तेजस्वी को बर्थडे विश करने उनके घर पहुंचे तेजप्रताप, पहले ट्वीटर पर दी थी बधाई

सिटी पोस्ट लाइवः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज 30वां जन्मदिन है। तेजस्वी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले रिम्स जाकर पिता लालू से आर्शिवाद ले चुके हैं। बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी। अब तेजप्रताप यादव छोटे भाई तेजस्वी को बर्थडे विश करने के लिए उनके सरकारी आवास पर भी पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यालय में जोरदार तैयारी की गई है. तेजस्वी के सरकारी आवास 1पोलो रोड में तेजस्वी के 30वीं जन्मदिन पर 30 पाउंड का केक मंगवाया गया है. पार्टी के कार्यकर्ता तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर उत्साह में है.

तेजप्रताप यादव भी अपने छोटे भाई के जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए 1 पोलो रोड पहुंच चुके हैं.हालांकि तेजप्रताप यादव ने आधी रात को ट्वीट कर तेजस्वी यादव जन्मदिन की बधाई दी थी. साथ ही तेजप्रताप यादव ने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की थी. तेजप्रताप यादव ने राबड़ी देवी के साथ अपनी और तेजस्वी की तस्वीर को शेयर किया था. लालू परिवार में चल रही खटपट के बाद तेजस्वी के जन्मदिन में तेजप्रताप के शामिल होने की खबर को कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Share This Article