अयोध्या फैसले के बाद PM मोदी ने कह-130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसला का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा. हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है. भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है.
यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा।
हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है।
भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2019
बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद की जमीन को लेकर दशकों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर ऐतिहासिक दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कहा कि जमीन का फैसला सबूतों के आधार पर होगा. विवादित जमीन रामलला को दे गयी है और सरकार को ट्रस्ट बनाकर यहां मंदिर बनाने का आदेश दिया है इसके साथ हीं 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन मुस्लिम पक्ष को देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने 3 महीनों की मुहलत दी है मुस्लिम पक्ष को जमीन देने के लिए.
बताते चलें इस फैसले के पहले से ही गृह मंत्रालय ने पूरे देश में अलर्ट रहने का निर्देश राज्य सरकारों को दिया है. धर्म गुरुओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने अपील लगातार जारी की जा रही है. सरकार की तरफ से फैसले के दिन घर में ही रहने की एडवाइजरी जारी किया गया है.बिहार में भी सभी जिलों में पुलिस और प्राशासन अलर्ट पर है. डीजीपी और मुख्य सचिव लगातार सभी जिलों के डीएम और एसपी के संपर्क में लगातार बने हुए हैं.