राहुल ख़ुशी में झूम उठे, कहा- कर्नाटक में लोकतंत्र की जीत हुई है
सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पे के इस्तीफे के ऐलान के बाद शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेहद खुश दिखाई दिए. उन्होने कहा,’क्या आपने देखा कि कर्नाटक विधानसभा में पूरे अभ्यास के बाद बीजेपी के विधायकों और स्पीकर ने राष्ट्रगान से पहले हाउस छोड़ना चुना? यह दिखाता है कि अगर सत्ता में हैं तो वे किसी भी संस्था का अपमान कर सकते हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की, यह लोकतंत्र का अपमान है, यही नहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.
बता दें येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.दरअसल ,प्रोटेम स्पीकर ने योजना बनाई थी कि सदन में हंगामा करवा कर कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर के विधायकों को सदन से बाहर फेंकवा कर विश्वास प्रास्ताव पर वोटिंग करा देगें.और इस तरह से सरकार बच जायेगी.लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सदन की कार्यवाही कैमरे के सामने कराने का आदेश देकर प्रोटेम स्पीकर की योजना पर पानी फेर दिया.बेचारे यदुरप्पा को नीतीश उम्र की तरह ही सदन में भाषण देने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.अब कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर की सरकार बनेगी .अब कांग्रेस जेडीएस गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में जुट गया है.