BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के गुड गवर्नेंस पर उठाया सवाल.
सिटी पोस्ट लाइव : “आप शुक्रवार को चंपारण आ रहे हैं. आपका अभिनंदन.लेकिन इस जिले में सड़क की योजनाओं में लूट खसोट जारी है. बिना काम शुरू किए हीं ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता और ठेकेदार की मिलीभगत से एक सड़क के निर्माण के नाम पर करीब 95 लाख रू का अग्रिम भुगतान हो गया है. इस राशि के गबन की पूरी तैयारी कर ली गई है.इस राशि को सही रूप देने के लिए एक राजनेता भी लगे हुए हैं”.ये एक पत्र का मजमून है.पत्र लिखने वाला कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल हैं. संजय जायसवाल ने ये खुला पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि अभियंता के साथ एक राजनेता सड़क निर्माण के लिए निकली राशि को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दिखाकर सड़क को बाढ़ के पानी में बहा देने की तैयारी की है. पूरी राशि गबन करने का खेल चल रहा है.संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर अभियंता,संवेदक पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.
जाहिर है बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार के सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है.उन्होंने खुलासा किया है कि किस तरीके से नेताओं और अफसरों की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है.संजय जायसवाल के इस पत्र को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारे में हडकंप मच गया है.गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को आईना दिखाया है. इसके पहले भी दरौन्धा विधान सभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी की हार के बाद उन्होंने ऐसा ही पत्र लिखा था और सुशासन पर ही सवाल उठा दिया था.