पेशी के लिए पटना पहुंचे अनंत सिंह का श्राप-हमको जो परेशान करेगा वो भोगेगा’
सिटी पोस्ट लाइवः एके-47 बरामदगी मामले में भागलपुर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह को आज कोर्ट में पेशी के लिए पटना लाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशी के लिए पटना पहुंचे अनंत सिंह ने श्राप दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं वे खुद भोगेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर जेल में बंद अनंत सिंह को पुलिस कैदी वैन से बाई रोड पटना लेकर पहुंची। अनंत सिंह के पैतृक आवास नदवां से मिले एके-47 और गैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में पटना सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। आपको बता दें कि बाढ़ के लदमा स्थित अनंत सिंह के पैतृक घर से पुुलिस ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था। इस बरामदगी के बाद अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ी हुई है।
नाटकीय ढंग से दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। अनंत सिंह को रिमांड में लेकर पुलिस दो बार पूछताछ भी कर चुकी है। हाल में हीं उन्हें पटना के बेउर जेल से भागलपुर शिफ्ट किया गया था। बाढ़ के कुख्यात भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के मामले में भी अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि इस मामले से जुड़ा हुआ जो आॅडियो वायरल हुआ था उसकी एफएसएल जांच हुई और जांच के बाद जो रिपोर्ट आयी उसके मुताबिक आॅडियो में आवाज अनंत सिंह की हीं है। हांलाकि अनंत सिंह जेडीयू सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार, बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाते रहे हैं।