CM के निशाने पर आ गये मंत्री जी, कर रहे थे सरकार के फैसले का विरोध
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के अपनी सरकार के फैसले का अपने ही मंत्री द्वारा विरोध किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करारा हमला बोला है.मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के दौरान अपने मंत्री महेश्वर प्रसाद हजारी को निशाने पर ले लिया.उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज दूसरे जिले में नहीं बन रहा है. जो इसका विरोध आज कर रहे हैं, वो अपने समय में क्या कर रहे थे? हम बिहार में विकास का काम करते रहेंगे, जिन्हें जो कहना और करना हो वो करें.
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के इस शिलान्यास का विपक्ष तो विरोध कर ही रहा था साथ ही नीतीश कुमार के मंत्री महेश्वर हजारी भी विपक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी सरकार पर एक बड़े नेता के दबाव में आकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के रूल के खिलाफ समस्तीपुर मुख्यालय से दूर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराये जाने का आरोप लगा दिया था.महेश्वर प्रसाद हजारी ने नीतीश सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा था कि ये ठीक नहीं हो रहा है. मंत्री की नाराजगी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि समस्तीपुर निवासी रहने बावजूद भी वो वहां नहीं गए. हालांकि हजारी ने कहा कि मुझे कहीं दूसरी जगह कार्यक्रम में जाना है इस वजह से मैं नही जा रहा.
लेकिन बुधवार को नीतीश कुमार ने इस श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर दिया.जब मंत्री ने अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध शुरू किया तो आरजेडी नेता भी उनके साथ खड़े हो गए.उन्होंने भी नीतीश कुमार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि मंत्री महेश्वर हज़ारी के समर्थन में समस्तीपुर की जनता है न कि नीतीश कुमार के साथ.