कोहरे की वजह से 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगीं 19 जोड़ी ट्रेनें
सिटी पोस्ट लाइव : रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक जहां 6 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने और 19 जोड़ी ट्रेनों को सप्ताह(week) में 1 दिन रद्द किये जाने का फैसला लिया है. रेलवे ने यह फैसला जाड़े में संभावित कोहरे(fog) के कहर को ध्यान में रखते हुए लिया है. कोहरे के कारण 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी. कोहरे की वजह की वजह से संपूर्ण क्रांति, हावड़ा और रांची जनशताब्दी, पटना-कोटा समेत 19 जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द रहेंगी.
सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार परिचालन सीमित कर रेलवे बाकी ट्रेनों को समय से चलाने की तैयारी कर रहा है.उनके अनुसार कई ट्रेनों के रद्द होने से बाकी ट्रेनों(train) को समय सुधारने का पर्याप्त समय मिलेगा और यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी. 31 जनवरी तक रद्द रहेगीं 19 जोड़ी ट्रेनें जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी होनी तय है. संपूर्ण क्रांति अप में बुधवार और डाउन में गुरुवार को रद्द रहेगी. रेलवे इस दौरान यात्रियों के अग्रिम टिकेट बुकिंग के पैसे को पूरा लौटाएगा.