पत्रकार के पिता को धक्का देकर बदमाशों ने जेब से निकाल लिया 50 हजार
सिटी पोस्ट लाइव : सिवान शहर के जेपी चौक पर बदमाशों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड प्रोफेसर रामचंद्र सिंह की बंदी की जेब से 50 हजार रूपये निकाल कर चम्पत हो गए. खबर के अनुसार बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे प्रोफेसर को अपराधियों ने धक्का देकर गिरा दिया. जैसे ही वो गिरे बदमाश उनकी बंदी की जेब से पैसा निकालकर भाग गए.
जब बाद्माश इस घटना को अंजाम दे रहे थे ट्रैफिक पुलिस बगल में हीं मौजूद थी.लेकिन पुलिस भी जबतक बदमाशों को पकड़ती वो भाग चुके थे.प्रोफेसर साहब जैसे ही उठे उन्हें अपनी जेब से पिआसा निकाल लिए जाने का अहशास हुआ.उन्होंने शोर-शराबा भी किया लेकिन तबतक बदमाश भाग चुके थे.
इसके बाद पीड़ित रिटायर्ड प्रोफेसर रामचंद्र सिंह नगर थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई.।इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पीड़ित रामचंद्र सिंह ने बताया कि मेरे बड़े भाई का कुछ दिन पहले हीं निधन हो गया था.अपने बड़े भाई के श्राद्ध कर्म के लिए पीएनबी से 49 हजार रू निकाल कर घर जा रहा था.तभी शहर के जेपी चौक पर बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया.जबतक वो सँभालते बदमाश उनकी जेब से पैसा निकाल कर भाग चुके थे.