जनता सोच समझ कर अपना नेता चुने नहीं तो मौका हाथ से निकल जाएगा : रंजन सिन्हा
जनता सोच समझ कर अपना नेता चुने नहीं तो मौका हाथ से निकल जाएगा : रंजन सिन्हा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झाविमो के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बुधवार को रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य व टुंडी विधानसभा की जनता को तय करना होगा कि उसे गांव-गांव में विद्यालय खोलने वाली बाबूलाल की सरकार चाहिए या विद्यालय बंद करने वाली रघुवर सरकार। उन्होंने कहा कि जनता सोच समझ कर अपना नेता चुने नहीं तो मौका हाथ से निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबूलाल सरकार में जहां 15 रुपये लीटर किरासन तेल दिया जाता था वहीं आज किरासन 45 रुपये लीटर दिया जा रहा है। महिला मंडली को बैंक ऋण में 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाली मरांडी की सरकार चाहिए या अनुदान काटने वाली रघुवर सरकार, हम इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।