जवानों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आई, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

City Post Live

जवानों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आई, चालक की सूझबूझ से टला हदशा हादसा

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले के दुलमी प्रखंड अंतर्गत ईचातु गांव में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। बुधवार की दोपहर हुए इस हादसे में बस चालक को करंट के झटके लगे हैं। हालांकि बस चालक की सूझबूझ की वजह से ही सीआरपीएफ जवानों की जान बच गई। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दुलमी प्रखंड मुख्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीआरपीएफ कैंप बनवाया गया है। इस कैंप में सीआरपीएफ के 92 जवान हैं और कंपनी कमांडर कौशल कुमार के नेतृत्व में यह कैंप काम कर रहा है। बुधवार को सीआरपीएफ के जवान इसी कैंप में रहने के लिए रांची से रवाना हो रहे थे । सभी जवान निजी बस महारानी से दुलमी में बने अस्थाई कैंप पहुंचने वाले थे । रास्ते में कैंप से लगभग 3 किलोमीटर पहले ईचातु गांव में तालाब के पास सड़क से गुजरे 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गई । जैसे ही बस वहां से गुजरी बस चालक शशिकांत सिंह को करंट के झटके महसूस हुए। उसने तत्काल बस वही रोक दिया और वह गाड़ी से उतर गया। उसने सभी जवानों को अलर्ट किया कि बस में करंट आ रहा है। इसके बाद सभी जवान एक-एक कर सावधानीपूर्वक बस से उतरे। कंपनी कमांडर कौशल कुमार ने बताया कि बस चालक भी ज्यादा घायल नहीं हुआ है। सभी जवानों को सुरक्षित बेस कैंप तक पहुंचा दिया गया है। इसके बाद बिजली आपूर्ति काट कर बस को भी वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Share This Article