विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रखंड के कई नेता टिकट के दावेदार बनकर सामने
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रखंड के कई नेता टिकट के दावेदार बनकर सामने आ गए हैं।टिकट पाने की लालच में कभी इनके दरवाजे कभी उनके दरवाजे का चक्कर काटने में कोई गुरेज नहीं करते। कई तो ऐसे भी नेता हैं जो वार्ड से लेकर पंचायत, जिला परिषद, विधायक, सांसद तक का चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। चुनाव के पूर्व पांच वर्षों तक कभी इनका क्षेत्र में दीदार नहीं होता ना ही कभी ये ग्रामीणों से संपर्क साधते हैं। पांच वर्षो तक क्षेत्र की मूलभूत समस्या बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर कभी भी इन्होंने आवाज उठाने या आन्दोलन कर सड़क पर उतरने का काम नहीं किया। ऐसे नेता जनता को सब्जबाग दिखाकर अपने पाले में करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।