सीआईएसएफ की छापेमारी, जंगल से 5 टन कोयला जब्त
सीआईएसएफ की छापेमारी, जंगल से 5 टन कोयला जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ ने मुगमा एरिया कापासारा आउटसोर्सिंग के समीप जंगलों में छापेमारी की। जिसमें अवैध रूप से इकट्ठा किए गए 5 टन कोयला जब्त किया गया। मुगमा कैम्प के एएसआई बी.बंदोपाध्याय एवं क्राइम सेल के संदीप ने दलबल के साथ छापेमारी की। छापामारी में जब्त 5 टन कोयला ईसीएल के श्यामपुर साइडिंग में जमा कर दिया गया।