तेलंगाना पुलिस ने सोहसराय से एक साइबर ठग को जेवरात के साथ किया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

तेलंगाना पुलिस ने सोहसराय से एक साइबर ठग को जेवरात के साथ किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : तेलंगाना साइबर सेल की टीम ने मंगलवार की देर शाम महिला प्रोफेसर से ठगी मामले में सोहसराय थाना इलाके के करुणाबाग मोहल्ले से एक साइबर ठग को जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग रोहित राज ठगी के रुपेश से जेवरात की खरीदारी की थी. तेलंगाना साइबर सेल के कॉन्स्टेबल बी.के नंद यादव ने बताया कि हैदराबाद की रहने वाली डॉ  किरण मई से जामताड़ा के साइबर ठग राम मंडल और बिहारशरीफ के नालंदा के रोहित राज ने मिलकर डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर उनके अकाउंट से साढे 5 लाख रुपए उड़ा लिए थे.

ठगी करने के बाद राम मंडल के कहने पर रोहित ने उस रुपए से पटना से साढ़े 3 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की खरीदारी की थी. जिसमें से तीन चैन और 2 लॉकेट था. खरीदारी के बाद रोहित ने जामताड़ा जाकर राम मंडल को दो चैन और एक लॉकेट दे दिया. जबकि एक चैन और एक लॉकेट अपने पास रख लिया था । जिसे तेलंगाना पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ तेलंगाना ले गयी.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Share This Article