विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन सक्रिय, वाहनों की सघन जांच
विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन सक्रिय, वाहनों की सघन जांच
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: आगामी 20 दिसंबर को मतदान होना है और इसके मद्देनजर जिला प्रशासन अधिसूचना जारी होने के साथ ही सक्रिय हो गया है। निर्वाचन कार्य पारदर्शी बनाने को लेकर जिले में स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) कार्य कर रही है। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र के चांदपुर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एस एस टी) सदस्यों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
24 घंटे एसएसटी करें वाहनों की जांच
उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक सभी वाहनों की सही तरीके से एसएसटी टीम को जांच करनी है। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाहनों में प्रतिबंधित सामग्री व राशि पाए जाने पर टीम तुरंत जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराएगी ताकि उनपर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा सके। उप विकास आयुक्त रामनिवास यादव ने एसएसटी सदस्यों को संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर उसपर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की जांच की जानी है ऐसा नहीं है कि केवल बड़े वाहनों की ही जांच करनी है।मौके पर आईटीडीए निदेशक डॉ. ताराचंद्र, थाना प्रभारी मुफस्सिल,अंचल निरीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।