आठ में से बचे एकमात्र विधायक प्रदीप यादव की भी बाबूलाल से बढ़ी दूरियां
उम्मीदवार चयन को लेकर झाविमो की रायशुमारी
आठ में से बचे एकमात्र विधायक प्रदीप यादव की भी बाबूलाल से बढ़ी दूरियां
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: महागठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार से अपने बलबूते सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं से रायशुमारी कर रहे है। झारखंड विकास मोर्चा द्वारा आज विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में होने वाले प्रथम तथा द्वितीय चरण के तहत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के संभावित उम्मीदवारों को लेकर संबंधित जिलों के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्त्ताओं से रायशुमारी की जा रही है। शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए कल रायशुमारी होगी। वर्ष 2014 में झाविमो के आठ विधायक चुनाव जीत कर आये थे, लेकिन जब 2019 में चुनाव होने जा रहा है, तो प्रदीप यादव को छोड़ कर अन्य सभी सात विधायक भाजपा में शामिल हो चुके है, वहीं प्रदीप यादव और बाबूलाल मरांडी के बीच भी दूरियां काफी बढ़ गयी है और यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रदीप यादव भी इस बार झामुमो या कांग्रेस के समर्थन से चुनाव लड़े। हालांकि अब तक प्रदीप यादव की ओर से अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया गया है।
Comments are closed.