राम मंदिर पर आने वाले फैसले को लेकर यूपी में चार हजार जवान तैनात

City Post Live

राम मंदिर पर आनेवाले फैसले को लेकर यूपी में चार हजार जवान तैनात.

सिटी पोस्ट लाइव : चीफ जस्टिस गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, उससे पहले अयोध्या पर आना है फैसला.अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के आनेवाले फैसले को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल के करीब चार हजार जवानों को केंद्र द्वारा उत्तर प्रदेश भेंजा गया है.  उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उसके पहले फैसला कभी भी आ सकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस फैसले को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का फैसला लिया है.

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक पैरा मिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियों के अलावा बीएसएफ, आरएएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की तीन-तीन कंपनियां उत्तर प्रदेश में तैनात रहेगीं.उत्तर प्रदेश में पहले से ही धारा-144 लागू है. सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अलग-अलग जिलों में मंदिरों और मस्जिदों से धार्मिक संगठन और कमेटियां अमन-शांति की अपील भी कर रही हैं. मेरठ में भी रविवार को करीब छह मस्जिदों से शांति बनाए रखने का ऐलान किया गया.

दारूल उलूम देवबंद उलेमा की आइमा संस्था ने भी लोगों से अपील की है. भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने पदाधिकारियों को संयम बरतने और टिप्पणी से बचने को कहा है. वहीं सोमवार को यूपी के सभी जिलों के खुफिया और अन्य अफसरों की लखनऊ में बैठक हुई.

Share This Article