नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकदी के साथ मोबाइल व एटीएम कार्ड बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह जिले की साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से एक लाख नकद, 14 मोबाइल, आधा दर्जन एटीएम कार्ड और दर्जन भर सिम कार्ड बरामद किये गये हैं। डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और साइबर थाना के एसआइ शिवेश सौरभ ने सोमवार को बताया कि साइबर पुलिस ने पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूतनाथ पहाड़ी में छापेमारी की, जहां से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपैय निवासी चंदन श्रीवास्तव, वैभव कुमार और विकास वर्मा को दबोचा। छापेमारी के दौरान तीनों साइबर अपराधी खुद को बैंक पदाधिकारी बताकर ग्राहकों से कई महत्पूर्ण जानकारी हासिल कर रहे थे। इसी दौरान इन अपराधियों को दबोचा गया। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि इन अपराधियों की निशानदेही पर ही बेंगाबाद और अहिल्यापुर के दो अलग-अलग गांवों में छापेमारी की गयी, जिसमें बेंगाबाद के बांसजोर में की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस ने इसी गांव के नारायण मंडल, संजय मंडल, आशीष मंडल, जीतेन्द्र मंडल लालू मंडल और एक अन्य को दबोचने में सफलता पायी। पदाधिकारियों के अनुसार बांसजोर गांव से पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर अपराधी पहली बार ही बैंक ग्राहकों से धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने इन अपराधियों को उस वक्त दबोचा, जब ये ग्राहकों को फोन कर उनके खाते और एटीएम का पासवर्ड मांग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार इसमें दो अपराधी अपने दोस्तों का मोबाइल इस्तेमाल कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे।