ये जनेऊधारी राहुल गांधी किस तपस्या में किस पर्वत की तरफ निकल गए है?
सिटी पोस्ट लाइव : राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी के मेडिटेशन पर जाने को लेकर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि यह पिछली बार की तरह मेडिटेशन है या कुछ अलग. उन्होंने रविवार की रात ट्वीट किया है कि ‘ये जनेऊधारी राहुल गांधी किस तपस्या में, किस पर्वत की तरफ निकल गए हैं? ये मेडिटेशन पिछली बार की तरह 60 दिनों वाला है या कुछ अलग है?’
ये जनेऊधारी राहुल गांधी किस तपश्या में किस पर्वत की तरफ निकल गए है??
ये मैडिटेशन पिछली बार की तरह 60 दिनों वाला है या कुछ अलग है ?? pic.twitter.com/o9ydon0908
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 3, 2019
गिरिराज सिंह के ट्वीट पर एक यूजर ने तो लिखा है कि ‘चिट्ठी ना कोई संदेश, मालिश करवाने को कौन से देश?।’ इसके बाद गिरिराज सिंह ने दूसरा ट्वीट कर जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर बालकवि केशव प्रभाकर की एक कविता का वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम लोग कई माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं.
हम लोग कई माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं ..जनसंख्या नियंत्रण पर बालकवि केशव प्रभाकर की ये कविता किसी आंदोलन से कम नहीं ..ये हिंदुस्तान के भविष्य है,अगर इन्होंने ठान लिया है तो इनका व हिंदुस्तान का भविष्य उज्जवल है।
जनसंख्या नियंत्रण भी होके रहेगा। pic.twitter.com/vgDYW54Fx4
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 3, 2019
जनसंख्या नियंत्रण पर बालकवि केशव प्रभाकर की ये कविता किसी आंदोलन से कम नहीं है. ये हिंदुस्तान के भविष्य हैं, अगर इन्होंने ठान लिया है तो इनका व हिन्दुस्तान का भविष्य उज्ज्वल है. जनसंख्या नियंत्रण भी होकर रहेगा.