ये जनेऊधारी राहुल गांधी किस तपस्या में किस पर्वत की तरफ निकल गए है?

City Post Live - Desk

ये जनेऊधारी राहुल गांधी किस तपस्या में किस पर्वत की तरफ निकल गए है?

सिटी पोस्ट लाइव : राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी के मेडिटेशन पर जाने को लेकर सवाल उठाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि यह पिछली बार की तरह मेडिटेशन है या कुछ अलग. उन्होंने रविवार की रात ट्वीट किया है कि ‘ये जनेऊधारी राहुल गांधी किस तपस्या में, किस पर्वत की तरफ निकल गए हैं? ये मेडिटेशन पिछली बार की तरह 60 दिनों वाला है या कुछ अलग है?’

गिरिराज सिंह के ट्वीट पर एक यूजर ने तो लिखा है कि ‘चिट्ठी ना कोई संदेश, मालिश करवाने को कौन से देश?।’ इसके बाद गिरिराज सिंह ने दूसरा ट्वीट कर जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर बालकवि केशव प्रभाकर की एक कविता का वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम लोग कई माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

जनसंख्या नियंत्रण पर बालकवि केशव प्रभाकर की ये कविता किसी आंदोलन से कम नहीं है. ये हिंदुस्तान के भविष्य हैं, अगर इन्होंने ठान लिया है तो इनका व हिन्दुस्तान का भविष्य उज्ज्वल है. जनसंख्या नियंत्रण भी होकर रहेगा.

Share This Article