सी-विजिल एप्प से दर्ज करा सकते हैं आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट में होगी कार्रवाई

City Post Live
सी-विजिल एप्प से दर्ज करा सकते हैं आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट में होगी कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन को लेकर कई प्रावधान किए हैं। इसी के तहत आयोग ने सी-विजिल एप्प जारी किया। इस एप पर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि लोगों द्वारा सी-विजिल एप्प पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दर्ज कराई गई शिकायतों को तुरंत संज्ञान में लिया जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी नागरिक द्वारा सी-विजिल एप्प पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज कराई गई शिकायत का निराकरण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। इसके तहत सी-विजिल पर फोटो या वीडियो अपलोड होने के पांच मिनट के अंतर जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा जांच का निर्देश दिया जाएगा। फिर 15 मिनट में उड़नदस्ता टीम चिन्हित स्थल की ओर रवाना होगी 30 मिनट में उड़नदस्ते द्वारा जांच और त्वरित कार्रवाई की जाएगी और 50 मिनट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी दी जाएगी।
शिकायत दर्ज कराने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
सी-विजिल एप्प को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप्प के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए यूजर को एप्प पर रजिस्टर करना होगा। यूजर अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला विधानसभा और निवास का पता दर्ज करके अपना एकाउंट एप्प पर बना सकता है। शिकायत दर्ज करने के लिए फोटो अथवा अधिकतम दो मिनट का वीडियो बनाकर पांच मिनट के अंदर अपनी शिकायत एप्प पर दर्ज करानी होगी।
कैसे कर सकते हैं सी-विजिल का इस्तेमाल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चौबे ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए फोटो या दो मिनट तक का वीडियो सी-विजिल एप्प पर कोई भी व्यक्ति अपलोड कर सकता है। फोटो या वीडियो अपलोड होते ही उस जगह का लोकेशन भी पता चल जाएगा, जहां आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले से रिकॉर्डेड वीडियो अथवा खींची गई तस्वीर को इस एप्प पर अपलोड नहीं किया जा सकता है। इसके साथ रिकॉर्ड किए गए वीडियो या तस्वीर को मोबाइल गैलरी से भी अपलोड से नहीं किया जा सकता है। इस एप्प के दुरुपयोग को रोकने के लिए ही यह व्यवस्था की गई है।
स्टेटस जानने की भी है सुविधा
इस एप्प पर कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को अपने पक्ष में प्रभावित करने वाली गतिविधियों और आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत फोटो और वीडियो को अपनी पहचान उजागर किए बिना भेज सकता है। उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति को शिकायत नंबर दिया जाएगा। इस शिकायत नंबर का इस्तेमाल वह अपनी अपनी शिकायत पर की गई कार्रवाई की वास्तविक स्थिति को जान सकता है। साथ ही एफएसटी टीम द्वारा शिकायत पर की गई कार्रवाई का स्टेटस अपलोड किया जाएगा और शिकायतकर्ता उसका स्टेटस भी जान सकेगा।
इन मामलों में दर्ज करा सकते हैं सी-विजिल पर शिकायत
1. शराब वितरण।
2. अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन।
3. रुपए बांटना।
4. संपत्ति का वितरण।
5. फर्जी खबर फैलाना।
6. धमकी देना।
7. भड़काऊ भाषण।
8. पेड न्यूज।
9. गिफ्ट बांटना।
10. मुफ्त परिवहन देना।
Share This Article