त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में लगाया जा रहा है अतिरिक्त कोच
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: त्योहार के दिनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल ने प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई है। रेलवे के पीआरओ सुहास लोहकरे ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 12835 हटिया- यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास कोच लगाया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास कोच लगाया गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस में भी एक द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास कोच लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा भविष्य में भी विभिन्न ट्रेनों में उपलब्ध कराई जाएगी।