IPS विकास वैभव को सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवार्ड

City Post Live

IPS विकास वैभव को सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवार्ड

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विकास वैभव को आज IIT कानपुर में आयोजित हुए समारोह में सत्येंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया. गौरतलब है कि IIT कानपुर हर साल देश के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी को सतेंद्र कुमार दुबे मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित करता है. इंजीनियर सत्येंद्र कुमार दुबे IIT कानपुर के छात्र रह चुके थे. बिहार में राजद शासनकाल में अपराधियों ने सड़क निर्माण में रंगदारी न देने के कारण उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. सत्येंद्र कुमार दुबे की याद में आईआईटी कानपुर ने इस समान की शुरूआत की है. इस दफे आईआईटी कानपुर ने बिहार के IPS अधिकारी विकास वैभव को ये सम्मान दिया.

विकास ने 2001 में आई आई टी से बीटेक की डिग्री ली थी. 2003 में वो IPS के लिए चुने गये.  विकास पटना, बाघा, रोहतास और दरभंगा जिले में एसपी से लेकर एसएसपी तक की पोस्ट पर जनता की सेवा कर चुके हैं. विकास  बिहार के चर्चित क्रिमिनल और माफियाओं की नकेल कसने के लिए जाने जाते हैं. विकास वैभव का जनसंवाद कार्यक्रम जनता के बीच बड़ा ही लोकप्रिय रहा है. जनसंवाद कार्यक्रम के जरिये जनता की शिकायतें सूनते हैं और तत्काल समाधान करवाते हैं.

अपने काम की वजह से वो लोगों के दिल दिमाग पर राज करते हैं. कईबार उनके तबादले के विरोध में लोग सडकों पर उतर चुके हैं.बगहा जिले में 2009 में जब उनका ट्रांसफर हुआ तो लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था. इन्ही सब वजहों से विकास वैभव को कानपुर आईआईटी ने सम्मानित करने का फैसला लिया है.यह अवॉर्ड उनके कर्तव्य-परायणता , ईमानदारी के लिए दिया गया है. विकास का मानना है कि अपराध पर नियंत्रण केवल बंदूक की नोंक पर संभव नहीं .इसके सबसे जरुरी लोगों से जुड़कर काम करना है.

Share This Article